संभल: तकनीकी खेती किसानों को फायदे का सौदा साबित हो रही है l रजपुरा के किसान ने पांच बीघा जमीन से साढ़े पांचसौ क्विंटल गन्ना पैदा करने का दाबा किया है l
डोहरी के कृषक जयराम का दाबा है कि उसने पांच बीघा जमीन से करीब साढ़े पांच सौ क्विंटल गन्ना पैदा किया है l यही नहीं किसान ने गन्ने के साथ इस खेत में लाहा भी लगाया था, जिससे उन्हें छः क्विंटल लाहा भी मिला है l
जयराम ने बताया उन्होंने 238 प्रजाति का गन्ना बोया था, एक आँख से तीस तक पौधे निकले l गन्ने की इस खेती से किसान का भारी फायदा होने के दाबा है l जयराम रजपुरा की डीएसएम सुगर के किसान हैं l उधर मिल प्रबंधन का कहना है कि मिल द्वारा बताई गई प्रजाति की खेती, समय से बुबाई, शोधन, पॉवर बूस्टर का इस्तेमाल आदि तरीकों से गन्ने की खेती करने से किसान को लाभ होगा l हालांकि मिल ने जयराम के खेत से 125 क्विंटल प्रति बीघा गन्ना तथा पांच बीघा जमीन से 7 क्विंटल लाहा पैदा होने का दाबा किया है l
Post a Comment