रामपुर: निजी स्कूल में सत्र समापन के मौके पर हुई फेयरवेल पार्टी में रंग जम गया l इस मौके पर सौन्दर्य प्रतियोगिता भी हुई l
शाहबाद के ज्ञान ज्योति मांटेसरी स्कूल में सत्र के समापन अवसर पर हुई फेयरवेल पार्टी में उस समय रंग जम गया जब सौन्दर्य प्रतियोगिता हुई l
सुहाना ने मिस यूनीवर्स की बाजी मारी, तकसीम मिस वर्ड, इम्मे अक्शा मिस इण्डिया, खुबेब मिस्टर यूनीवर्स, उबैस मिस्टर वर्ड, तथा अनस मिस्टर इण्डिया चुने गए l इस मौके पर हुई अभिनय प्रतियोगिता में वाक्यों से अभिनय का प्रतियोगियों ने सजीव अभिनय कर अभिनय कला की क्षमता को भी पेश किया l कुलदीप कुमार, सरिता, श्वेता, रूचि, इकरा, सिदरा, बुशरा, एवं निशि आदि मौजूद रहे l प्रबंधक राजीव कुमार भटनागर ने आगंतुकों का आभार जताया l
Post a Comment