शाहबाद में प्रशासन ने सरकारी जमीन से हटाया कब्ज़ा


रामपुर: सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाने के सरकार के ख़ास अभियान के आदेश के तहत शाहबाद में प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों ने अवैध कब्जे हटाए l 

केसरपुर में करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया था जिस पर वे खेती कर रहे थे l धेला पाई खर्च किए बगैर हर साल लाखों के फायदे वाली फसल को लेकर दो पक्षों में बबाल भी हो चुका था l प्रशासनिक अधिकारियों ने  पुलिस की मदद से उक्त सरकारी जमीन की नपत कर जेसीबी से अवैध कब्ज़ा हटा दिया l अधिकारियों ने  कब्ज़ा जरूर हटा दिया गया परन्तु कब्जे के आरोपियों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की, जिससे दबंग आगे से सरकारी जमीन पर दबंगई कर कब्ज़ा करने की हिम्मत न कर सकें l 

तहसीलदार शिवनारायण शर्मा, एएसपी सुधा सिंह और कोतवाल आरपी सिंह के निर्देशन में गठित कब्जा हटाने वाली टीम में राजस्व निरीक्षक शिव कुमार, लेखपाल मोनू कुमार, अवनीश प्रताप सिंह,विकास, अजय सिंह, एसआई सुन्दरलाल तथा कांस्टेबिल  दुष्यंत यादव आदि मौजूद रहे l 


Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes