संभल में शिक्षा महकमे ने किया समाजवादी सरकार का बखान ! वीडियो वायरल, देखें वीडियो



एसएचओ की मौजूदगी में लगाया पूर्ववर्ती सरकार का बैनर   
संभल: प्रदेश से समाजवादी पार्टी की सरकार की  विदाई को एक साल से अधिक हो गया, योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अपने कार्यकाल की एक साल की वर्षगाँठ भी मना चुकी है परन्तु शिक्षा महकमा संभल में अब भी समाजवादी पार्टी की सरकार का बखान कर रहा है ! बैनर का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया वायरल हुए हैं l 

ताजा मामला संभल जनपद के गुन्नौर ब्लॉक का है l इस ब्लॉक के गाँव सुनवर के प्राथमिक स्कूल में धनारी के एसएचओ अता मौहम्मद ने शांति समिति की बैठक की l 



प्रधानाध्यापक के जिस कक्ष में  कार्यक्रम था वहां समाजवादी पौष्टिक आहार योजना का एक बैनर लगाया गया, एसएचओ ने भी लोगों से सद्भाव बना कर रहने की अपील की मगर पुलिस की मौजूदगी में भी बैनर लगा रहा l शिक्षा के मंदिर में शान्ति कमेटी की बैठक में न पुलिस ने बैनर हटवाया और गुरुजन भी अपनी करनी कर चुप बैठे रहे l बैठक हो गई और सभी अपने गंतव्य को भी चले गए l  अब सवाल उठता है कि समाजवादी नाम से लगे इस बैनर से आगंतुकों को आखिर आयोजक क्या सन्देश देना चाहते थे ? संभल में आज कल कभी स्कूल को गुरुजन बारात घर बना देते हैं, कभी स्कूल से गैरहाजिर मिलते हैं लेकिन सुनवर सराय में तो आज हद ही हो गई जब गुरुजन पुलिस की मौजूदगी में बैनर के माध्यम से पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार का बखान करने में भी कामयाब रहे l 

शिक्षा विभाग के आलाधिकारी भी शिक्षण स्टाफ की मनमानी के बाद जांच के नाम पर मामला रफा-दफा करने की कोशिश में रहते हैं l बबराला में प्राथमिक विद्यालय में दावत कराने के आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ भी विभाग ने आज तक कोई कारवाई नहीं की l    

मिड-डे-मील के जिला समन्वयक दीनदयाल शर्मा भी इस मामले से अन्जान रहे l यूपी ख़बरें ने जब मामला बताया तो उन्होंने कहा कि योजना का नाम मुख्यमंत्री पौष्टिक आहार योजना हो गया है l समाजवादी के बैनर लगाने को उन्होंने गलत बताया बोले जांच होगी,जांच या कार्रवाई पूछने पर जिला समन्वयक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है अब देखना है कि ये कार्रवाई कब तक और क्या होती है ? मिड-डे-मील विभाग शिक्षा विभाग के कर्मचारी के खिलाफ क्या कार्रवाई कर पाता है ! 

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कालाराम यादव ने भी मामले की जानकारी से इंकार किया l जिलाध्यक्ष को नए नाम की भी जानकारी नहीं थी, उन्होंने इस योजना को भी बंद बताया, परन्तु बैनर लगाने को उन्होंने गलत कहा ये पूछे जाने पर कि आप आरोपी के खिलाफ कारवाई के पक्ष में हैं या शिक्षक नेता होने की वजह से बचाव करेंगे, शिक्षक नेता ने कहा कि कार्रवाई होनी चाहिए l   

अपने सुधी पाठकों को बताते चलें कि  सपा सरकार में इस योजना का नाम समाजवादी पौष्टिक आहार योजना था परन्तु यूपी में भाजपा के आने के बाद योजना का नाम मुख्यमंत्री पौष्टिक आहार योजना कर दिया गया l  

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes