यूपी ख़बरें - टॉप 5
1. संभल के सिरसी में विकास के नाम पर 18 लाख का घोटाला, एडीएम के आदेश पर पूर्व चेयरमैन और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज l
2. बरेली में भी विकास के नाम पर 13 लाख का घोटाला, ब्लैक लिस्टेड कम्पनी पर एलईडी लगाने के नाम पर सरकारी निधि को डकारने का आरोप, केस हुआ दर्ज l
3. सीलिंग के खिलाफ दिल्ली में आज बाजार बंद, रामलीला मैदान में बच्चों और परिवार के साथ व्यापारियों की महारैली l
4. फतेहपुर में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, पिता पुत्र की मौत l
5. यूपी विधान सभा में यूपी कोका बिल फिर पास, बिल के लागू होने बाद पुलिस पर होंगे असीमित अधिकार, 180 दिन में चार्जशीट लगा सकती है पुलिस, मानव व्यापार, अवैध खनन, व्यापारियों से जबरन वसूली समेत तमाम संगठित अपराधों पर बिल लागू होने के बाद लग सकेगा नियंत्रण l
Post a Comment