होटल में हो रहा था देह व्यापार, पकड़े गए, देखें वीडियो


आगरा: आगरा में एक होटल में सेक्स रेकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है l होटल में ठहरने के कमरों के नाम पर देह व्यापर होता था l पुलिस ने छापा मारा तब कई लड़कियां और नोटों के बल पर तन की हबस मिटाने के शौक़ीन अय्याश युवक पुलिस के हत्थे चढ़े हैं l 

            

न्यू आगरा इलाके के तपस्या होटल में पुलिस को देह व्यापार की सूचना मिल रही थी l ऑन डिमांड लड़कियों को बाहर से बुला कर अय्याश युवकों को तन की हबस मिटाने को फोटो दिखा कर सौदा किया जाता था l सौदा तय हो जाने के बाद एक घंटे का रेट 500 से 5000 रुपए तक अय्याशों से बसूला जाता था l आधा पैसा लड़की को दिया जाता था तथा आधे से होटल मालिक अपनी जेब गर्म करता था l रेकेट इतना बड़ा है कि दूसरे प्रदेश से भी लडकियां बुलाई जाने लगीं l 

            

होटल के नाम पर देह व्यापार आगरा में कोई नई बात नहीं थी इसलिए पुलिस अक्सर इस तरह के होटलों की गोपनीय तरीके  से निगरानी करती है l कुकर्मी होटल मालिक की निगरानी  की पुलिस की पहल रंग लाई और पुलिस ने सेठगीरी की ओट में अय्याशी कराकर समाज को बिगाड़ने  के आरोपी कुकर्मी होटल मालिक के होटल पर छपा मारा l 

           

होटल में देह व्यापार की  सूचना पक्की करने के बाद एएसपी रवीना त्यागी के नेतृत्व में न्यू आगरा पुलिस ने तपस्या होटल की तलाशी ली l करीब दो घंटे तक चले इस ऑपरेशन के बाद पांच लड़के और लडकियां पुलिस के हत्थे चढ़े हैं सर्च के बाद पुलिस ने होटल मालिक, कर्मचारियों और पकड़े गए युवक युवतियों समेत ग्यारह के खिलाफ केस दर्ज किया है l 

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes