जब डॉक्टर ने स्टाफ संग की नदी की सफाई, मोदी के सफाई मिशन में सहयोगी बनी नजीबाबाद की डॉक्टर

बिजनौर: नजीबाबाद में एक महिला डाक्टर ने नदी की सफाई कर अनूठी मिसाल पेश की है, डाक्टर ने भरोसा दिलाया है कि नदी की सम्पूर्ण सफाई तक उनक अभियान जारी रहेगा l नजीबाबाद में टीला स्थित मालन नदी में बढती गंदगी को देखते हुए समाजसेविका डा. राखी अग्रवाल ने पूजा हॉस्पिटल के स्टाफ के साथ मालन नदी पहुंचक  नदी की सफाई करते हुए साफ सफाई का संदेश दिया। ज्ञात हो कि विगत दिनो पूर्व डा. राखी अग्रवाल ने मालन नदी का भ्रमण किया था। इस  दौरान नदी में गंदगी देख वह काफी दुखी हुई थीं । उन्होंने नदी को साफ सुथरा करने का संकल्प लिया। 

 शाम डा. अग्रवाल पूजा हॉस्पिटल के स्टाफ के साथ मालन नदी  पहुँचीं । जहाँ  उन्होंने प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के सफाई अभियान का हिस्सा बनते हुए साफ सफाई की। उन्होंने कहा कि अब शीघ्र ही मालन नदी का शहरी हिस्सा साफ दिखाई देगा। डा.अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि  कि उनका अभियान तब  तक जारी रहेगा जब  तक नदी की पूरी सफाई न हो जाये। 


Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes