मुंबई में फिर लुटी पीएनबी, 9 करोड़ का एक और घोटाला

मुंबई: मुंबई में एक और कम्पनी ने पीएनबी पर डाका डाला है l कम्पनी ने पीएनबी को 9.09 करोड़ का चूना लगाया है l सीबीआई ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है l

चंदेरी पेपर एंड एलाइड प्रोडक्ट्स के अधिकारियों पर घोटाले का आरोप लगा है l आरोप ये भी है कि लोन देते समय नियम क़ानून का पालन नहीं किया गया l इसका मतलब बेंक अधिकारी भी सीबीआई जाँच के दायरे में हो सकते हैं, पीएनबी  के मुंबई स्थित क्षेत्रीय जोन के डायरेक्टर जनरल मैनेजर अवनीश नेपालिया ने नौ मार्च को सीबीआई में केस दर्ज कराया है l यहाँ बताना जरूरी है कि ये वह ही शाखा है जिससे नीरव मोदी हजारों करोड़ लेकर चम्पत हो गया था l 


Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes