लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुईं गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है l गोरखपुर में सुबह 11 बजे तक 17 और फूलपुर में 12 % मतदाताओं ने वोट का प्रयोग किया l गोरखपुर में सीएम ने वोट डालकर लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति दी l फूलपुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने परिवार समेत बूथ पर जाकर मतदान किया l
भाजपा के कौशलेंद्र पटेल और बसपा समर्थित सपा के नागेंद्र पटेल तथा कांग्रेस के मनीष मिश्रा और बाहुबली अतीक अहमद भी निर्दलीय के रूप में फूलपुर में अपना भाग्य आजमा रहे हैं l वहीँ गोरखपुर में भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ला और सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद तथा कांग्रेस से सुरहिता करीम चुनावी जंग में ताल ठोक रहे हैं l
गोरखपुर और फूलपुर के इस लोकसभा उप चुनाव में भाजपा सपा और बसपा को हौउआ लग रही भाजपा से लड़ने को एक होना होना पड़ा है l गेस्ट हाउस कांड भूल बसपा ने दोनों सीटों पर सपा को समर्थन दिया है अब देखना है कि बसपा और सपा की ताजा दोस्ती क्या भाजपा को हरा पाएगी या हार जीत का अंतर कम करने तक सीमित रहेगी l
Post a Comment