संभल: संभल में ब्लॉक प्रमुख की एक और सीट पर भाजपा का कब्ज़ा हो गया है l अविश्वास प्रस्ताव के बाद उपचुनाव में भाजपा के दिव्य प्रकाश यादव ने सपा के सुमित यादव को भारी अंतर से मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया l लम्बे समय तक एक क्षत्र साम्राज्य का आनंद ले चुके सपाई अपनी कुर्सी भी नहीं बचा पा रहे हैं l जुनावई में भाजपा की जीत के हीरो विधायक अजीत यादव बने हैं l जहाँ उन्होंने हर स्तर पर भाजपा प्रत्याशी की मदद कर सपा के ताबूत में संभल में एक और कील ठोंक दी l
जुनावई ब्लॉक की ब्लाक प्रमुख पद की कुर्सी पर पच्चीस साल से सपा का कब्ज़ा था l अकेले बीस साल से पूर्व विधायक ऋषिपाल सिंह यादव का काबिज था l पूर्व विधायक के पुत्र मुकेश यादव ब्लॉक प्रमुख थे l प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद सबसे पहले पंवासा में भाजपा ने सपा की महिला प्रमुख को कुसी से हटाकर ये कुर्सी भाजपा के खाते में डाल दी l अगला नंबर बहजोई का था परन्तु यहाँ पर्याप्त सदस्य पूरे न कर पाने की वजह से भाजपा ने मुंह की खाई l
इस बीच जुनावई में सपा के ब्लॉक प्रमुख मुकेश यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया l भाजपा विधायक अजीत यादव की मेहनत रंग लाई और अविश्वास प्रस्ताव के बाद मुकेश यादव की कुर्सी छिन गई अलबत्ता उनके पुत्र सुमित यादव भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में उतरे l
59 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 43 ने वोट का प्रयोग किया, जिसमें भाजपा के दिव्य प्रकाश यादव ने 34 मत हासिल कर भारी अंतर से सुमित को मैदान से बाहर कर दिया, दो वोट निरस्त हुए l
जीत के बाद भाजपा विधायक अजित यादव ने यूपी ख़बरों से कहा कि ये भाजपा की बहुत बड़ी जीत है, भ्रष्टाचार और बेईमानी कर रहे लोगों का परिवर्तन है, गुन्नौर की जनता और बीडीसी सदस्यों ने परिवर्तन किया है, जनता परिवर्तन चाहती है l जिले के अन्य ब्लॉक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि समय आने पर सारी चीजें सामने आ जाएँगी, जनता परिवर्तन चाहती है l
यहाँ बताना आवश्यक है कि रजपुरा ब्लॉक में भी सपा की ब्लॉक प्रमुख प्रभा यादव के खिलाफ सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है l
यूपी ख़बरें की खबर पर जनता की मुहर: जुनावई में भाजपा की जीत यूपी ख़बरें की खबर पर जनता की मुहर साबित हुई है l यूपी ख़बरें ने भाजपा विधायक अजीत उर्फ़ राजू यादव को गुन्नौर से सपा को बाहर करने वाला नेता बताया था l
देखें यू पी ख़बरें ने मतदान से पहले से क्या खबर छापी ?
यहाँ अपने सुधी पाठकों को बताते चलें कि विधायक अजीत यादव सपा प्रमुखों को अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से संख्या बल से पराजित कर गुन्नौर विधान सभा की इन दोनों ब्लॉक प्रमुख पद की सीटों पर भाजपा समर्थकों की ताजपोशी के प्रबल पक्षधर हैं l बीडीसी सदस्यों के इस्तीफे गुन्नौर विधानसभा की ब्लॉक स्तर की राजनीति से भी सपा को आउट करने के हिस्से के रूप में देखे जा रहे हैं l
विधायक अजीत यादव ने दो दशक की राजनीति में खुद गुन्नौर विधानसभा में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को दो बार पटखनी दे कर विधानसभा में गुन्नौर का प्रतिनिधित्व किया है l
Post a Comment