संभल: मानदेय के लिए हाथ फैलाए घूम रहे यूपी के शिक्षा मित्रों के एरियर पर भी नौकरशाही कुंडली मारे बैठी है l
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी गिरीश यादव ने बताया कि शिक्षा मित्रों का जनवरी 2016 से अब तक के एरियर पर भी नौकरशाही कुंडली मारे बैठी है l
सातवां वेतन आयोग लागू होने के बाद शासन ने शिक्षा मित्रों के एरियर को दो किस्तों में भुगतान का आदेश किया था l जिस पर नौकर शाही कुंडली मारे बैठी है किसी शिक्षा मित्र को अब तक एक धेला भी नहीं मिला है l
प्रदेश स्तर पर संघ के नेता कई बार भुगतान के लिए अधिकारियों से मिले हैं लेकिन हालात ढाक के तीन पात हैं l
संघ के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी गिरीश यादव ने शिक्षामित्रों से धैर्य रखते हुए नौकरशाही के खिलाफ आवाज उठाते रहने का आह्वान किया है l
Post a Comment