किस गलती पर बैट्समेन को मिले 5 रन ? देखें वायरल वीडियो


दिल्ली: अगर आप क्रिकेट के शौक़ीन हैं और फील्डिंग कर रहे हैं तो ये गलती मत करना l फील्डर की गलती से विरोधी टीम को 5 रन मिल गए l सोशल मीडिया पर वायरल  वीडियो के अनुसार शेफफील्ड शील्ड मैच शुक्रवार को गाबा में खेला जा रहा था l  मैथ्यू की गलती ये थी कि उन्होंने विकेट कीपर के ग्लब्स  पहनकर बॉल को पकड़ा था. जिसके बाद अंपायर ने विरोधी टीम को 5 रन दे दिए l 
:

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes