संभल: संभल और मुरादाबाद में सबा दर्जन प्रतिबंधित पशुओं की संदिग्ध मौत, केस दर्ज


संभल: संभल में एक दर्जन और मुरादाबाद में सबा दर्जन प्रतिबंधित पशुओं की संदिग्ध मौत हुई है l संभल में पुलिस ने केस दर्ज कर कारवाई का आश्वासन दिया है l 


संभल जिले के बनियाठेर थाना के मौहम्मदगंज के जंगल में बारह प्रतिबंधित पशु मरे पड़े मिले l उधर संभल की सीमा के करीब मुरादाबाद जनपद के थाना बिलारी के गाँव विजयपुर में भी चार पशुओं की मौत का मामला सामने आया है l 


बनियाठेर थाना पुलिस ने ग्राम प्रधान की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है l सीओ चंदोसी ने कठोर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है l 

मुरादाबाद में पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट नहीं लिखी है अमरपुरकाशी चौकी प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि पशुओं के शव पुराने हैं l  

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes