दिल्ली: बेहतरीन अदाकारा श्रीदेवी की मौत का गम अभी लोगों के दिमाग से ख़त्म नहीं हुआ था कि सोशल मीडिया पर श्रीदेवी के पुनर्जन्म का वीडियो वायरल हो गया l लोग कुछ समझें उससे पहले वीडियो को जमकर वायरल कर रहे हैं l वीडीयो में बच्चे की शक्ल श्रीदेवी से मिलती है l
यूट्यूब पर कई महीने पहले अपलोड इस वीडियो को इन दिनों रीबर्थ ऑफ श्रीदेवी नाम से वायरल किया जा रहा है l वायरल वीडीयो 1.11 मिनट का है l
Post a Comment