रिजवी की AIMPLB को चिट्ठी- हिंदुओं को वापस किए जाएं वह 9 मंदिर जिन्हें तोड़कर बनाई मस्जिदें


लखनऊ: शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) को चिट्ठी लिखकर कहा है कि हिंदू समाज के मंदिरों को तोड़कर बनाई गई सभी मस्जिदों को वापस किया जाए। चिट्ठी में रिजवी ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद सहित 9 मस्जिदों का जिक्र किया है।
वसीम रिजवी ने अपने खत में लिखा है, मुगल बादशाहों ने और उनसे पहले हिंदुस्तान आए सुल्तानों ने हिन्दुस्तान को लूटा और तमाम मंदिरों को तोड़ा। कुछ मंदिरों को तोड़ कर वहां मस्जिदें भी बनवाई गईं जिसका इतिहास गवाह है वसीम रिजवी ने इस्लाम के उद्देश्यों का हवाला देते हुए कहा, किसी भी कब्जाई हुई जगह पर किसी इबादतगाह को जबरन तोड़ कर मस्जिद बनाना जायज नहीं है हालांकि, रिजवी ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से ये भी कहा कि,वैसे तो आपके एनजीओ में कट्टरपंथी मानसिकता वाले मुल्लाओं का बर्चस्व बना हुआ है मुझे यकीन है आपका एनजीओ कट्टरपंथी मानसिकता के चलते इस पर विचार ही नहीं करेगा
रिजवी ने आगे लिखा- इस्लाम  सीख देता है कि चाहे जालिम की ही पंचायत क्यों न हो अपनी हक बात उनके सामने रखनी चाहिए और हक मांगने वालों का ही समर्थन करना चाहिए रिजवी ने अपनी चिट्टी में सवाल भी पूछा कि, क्या  इस्लाम यह अनुमति देता है कि किसी की जायदाद को छीन कर या उस पर अवैध कब्ज़ा  करके ताकत के जोर पर धार्मिक स्थल तोड़ कर अपनी इबादतगाह बनवा ले? क्या ये इबादतगाह सिद्धांतों के अनुसार जायज इबादतगाह होगी ?
लिस्ट में इन मंदिरों का नाम :-
1. राम मंदिर- अयोध्या, यूपी
2. केशव देव मंदिर- मथुरा, यूपी
3. अटाला देव मंदिर- जौनपुर, यूपी
4. काशी विश्वनाथ मंदिर- वाराणसी, यूपी
5. रुद्रा महालय मंदिर- बटना, गुजरात
6. भद्रकाली मंदिर- अहमदाबाद, गुजरात
7. अदीना मस्जिद- पंडुवा, वेस्ट बंगाल
8. विजया मंदिर- विदिशा, मध्य प्रदेश
9. मस्जिद कुवतुल इस्लाम- कुतुब मीनार, दिल्ली

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes