संभल: अविश्वास प्रस्ताव में सपा को मात देकर विजयी हुए दिव्य प्रकाश यादव आज विधिवत रूप से जुनावई के ब्लॉक प्रमुख बन गए l एसडीएम दीपेन्द्र यादव ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई l
दिव्य प्रकाश की ताज पोशी में अहम भूमिका निभाने वाले गुन्नौर विधायाक अजीत यादव, दिव्य प्रकाश के पिता गुलफाम सिंह यादव, भाजपा नेता गोपाल अन्जान,पूर्व विधायक भारत सिंह यादव ,परमेश्वरी लाल सैनी,गवां के चेयरमैन अखिलेश अग्रवाल, बबराला चेयरमैन सुषमा यादव के पति डीपी यादव,भाजपा नेता बनवारी सिंह यादव,विनय कुमार वार्ष्णेय, दिनेश कौशल, सुनीत भोला, अनिल वार्ष्णेय और खालिद पीरजादा तथा जुनावई के बीडीओ शेखर श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे l
Post a Comment