जब करोड़पति बन कंगाल हो गया छात्र !


बाराबंकी :  बाराबंकी में एक छात्र आज घर बैठे करोड़पति बन गया लेकिन थोड़ी देर बाद वह कंगाल हो गया उसके खाते में मौजूद उसकी रकम भी गायब हो गई l

शहर के आवास विकास निवासी इंटर के छात्र केशव शर्मा का सट्टी बाजार की एसबीआई में बचत खाता है l आज उसके मोबाइल पर उसके खाते में पांच करोड़ पांच लाख पचपन हजार पांच सौ पचपन रुपए आने का मैसेज आया l

कुछ घंटे बाद उस राशि के साथ उसकी अपनी डेढ लाख की राशि समेत सारा पैसा भी खाते से निकल गया l  मुफ्त में पांच करोड़ से ज्यादा का मालिक बना छात्र अपनी रकम जाते देख परेशान हो गया l

केशव के पिता ने बैंक  के कस्टमर केयर पर बात की जहाँ उसका खाता फ्रीज करने की बात बताकर उसकी अपनी धनराशि वापस आ जाने की केयर अधिकारी ने बात कही है l बैंक की बड़ी लापरवाही के इस मामले पर बैंक  अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं l 

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes