लखनऊ: प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कर्मचारियों की होली में रंग भर दिए हैं l ताजा आदेश से 197 दरोगाओं, 1338 लेखपालों और आवास विकास परिषद कर्मियों की बल्ले-बल्ले होगी l
सरकार ने 197 दरोगाओं को इन्स्पेक्टर बनाने,1338 लेखपालों को राजस्व निरीक्षक बनाने और आवास विकास परिषद कर्मियों को सातवें वेतनमान की घोषणा कर दी है l इस तरह पुलिस महकमे को टू से थ्री स्टार, राजस्व विभाग के लेखपालों को प्रमोशन के साथ आवास विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को सीधे वेतन बढोत्तरी का लाभ मिलेगा l
Post a Comment