संभल: रजपुरा थाना क्षेत्र में डॉक्टर से दवा लेने जा रही किशोरी से शोहदों ने छेड़खानी की पुलिस ने तीन शोहदों के खिलाफ मामला दर्ज किया है l
रजपुरा थाना के गाँव में किशोरी डॉक्टर से दवा लेने जा रही थी l रस्ते में तीन शोहदों ने उससे छेड़खानी की तथा बदनीयती से उसे एक घर में खींच ले गए l विरोध पर किशोरी को जान से मारने की धमकी दी l पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, आरोपी फरार हो गए हैं l
Post a Comment