जुए में जंग, जुआरियों में हुई फायरिंग,संभल में जुए का वीडियो हुआ वायरल, देखें वीडियो


संभल: संभल में हो रहे जुए में जुआरियों में जंग हो गई, फायरिंग हुई साथ ही जुए की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं l थाने से चन्द किलोमीटर दूर न सिर्फ फड़ लगवाकर जुआ कराया जा रहा है l वहीं एक महिला भी फड़ पर जुए का आनंद ले रही है l  संभल जिले  के गुन्नौर थाना की पुलिस को जुआ सट्टा नजर नहीं आ रहा है ! 
            
        
जुए का वीडयो आज तब वायरल हुआ जब जुए के दौरान जुआरियों के दो गुटों में फायरिंग हुई l गुन्नौर थाना के गाँव रसूलपुर के जंगल में खुलेआम फड़ लगाकर हो रहे जुए में रोज की तरह तमाम जुआरी पहुंचे थे l ठेकेदार क्षेत्र का चर्चित मार जुआ करवा रहा था l सुकून से हो रहे इस जुए को खेलने तथा देखने को भी तमाम जुए के शौक़ीन जुटे थे l लेकिन फायरिंग की घटना ने जुए की पोल खोल दी, फायरिंग के बाद जुआरी अपने घरों को भाग खड़े हुए, एक महिला भी जुए का आनंद लेते केमरे में कैद हुई है l 

         
 जुए के वायरल वीडियो और फायरिंग की जानकारी से कोतवाल विनय कुमार ने  साफ़ इन्कार कर दिया l  इस मामले में कोतवाल का कहना है कि उन्हें रसूलपुर गांव से जुए और फायरिंग की कोई सूचना नहीं है l इसका मतलब साफ़ है कि पुलिस मामले को दबाने में जुटी है वहीं सिर्फ गाँव से घटना की सूचना आने का इन्तजार आखिर क्यों कर रही है ?जुआ सत्ता मामले में गुन्नौर में पुलिस की दबाने वाली नीति का क़स्बा बबराला में पिछले माह तब खुलासा हुआ था जब एडीजी प्रेमप्रकाश को बबराला भ्रमण के दौरान कस्बे  में सट्टे की शिकायत मिली थी l जांच में सट्टाकिंग का पुत्र रंगे हाथ पकड़ा गया था l एडीजी की मौजूदगी में पकडे गए आरोपी के खिलाफ तो थाना पुलिस ने कारवाई कर दी लेकिन थाना पुलिस के खिलाफ उच्चाधिकारियों ने प्रभावी कार्रवाई नहीं की l अब देखना है कि गुन्नौर पुलिस के खिलाफ महकमे के आला अधिकारी कई एक्शन लेते  हैं या यूं ही जुआ सट्टा चलता रहेगा l  

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes