फाइल फोटो-बिजली ठेकेदार
संभल: बिजली ठेकेदार श्यो प्रसाद की हत्या के नामजद पांच अभियुक्त एक माह बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं l मृतक के भाई और वादी ने नामजदों से अपनी हत्या की आशंका जताई है l
22 फरवरी को गुन्नौर थाना के गाँव अकबरपुर में बिजली ठेकेदार श्यो प्रसाद की गोली मारकर दिन-दहाड़े हत्या कर दी थी l मृतक के भाई महीपाल ने पूर्व प्रधान के पति वेदपाल, जेठ योगेन्द्र तथा इस गाँव के ही लालाराम, पोथी, राजवीर, प्रताप और माधवेश के खिलाफ नामज़द रिपोर्ट दर्ज कराई थी l
पुलिस ने घटना के पांच दिन बाद प्रताप और माधवेश को गिरफ्तार कर लिया परन्तु बाकी पांच अभियुक्तों को पुलिस एक माह बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है l
मृतक के भाई महिपाल का आरोप है कि पुलिस बाकी अभियुक्तों को पकड़ नहीं रही है, आरोपी गांव के आस-पास जंगलों में ही रह रहे हैं l मुख्य आरोपी वेदपाल और योगेन्द्र उसके पिता की भी हत्या की थी जिसमें दोनों को आजीवन कारावास की सजा हुई थी l
हाईकोर्ट से उक्त दोनों जमानत पर रिहा थे तथा लगातार उसके भाई की हत्या की धमकी दे रहे थे जिससे गाँव में कोई उनके खिलाफ गवाही नहीं दे सके l मौका लगते ही 22 फरवरी को उसके भाई श्यो प्रसाद की भी हत्या कर दी, वादी महीपाल ने कहा है कि पुलिस की छूट का फायदा उठाकर नामजद उसकी भी हत्या कर सकते हैं l
महीपाल का आरोप है कि हत्या से करीब एक माह पहले माधवेश ने उसके चचेरे भाई ऊदल सिंह को मोबाइल मारने की धमकी दी थी पुलिस ने रिपोर्ट लिखी लेकिन उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की परिणाम स्वरुप माधवेश ने पूर्व प्रधान पक्ष के साथ उसके भाई ठेकेदार की हत्या कर दी l
वादी और मृतक के छोटे भाई ने आज बताया कि यदि पुलिस ने उसके भाई के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया तो वह उसकी भी हत्या कर सकते हैं जिसकी जिम्मेदार गुन्नौर की पुलिस होगी l
Post a Comment