नेपाल में बांग्लादेश का विमान क्रेश, दर्जनों की मौत की आशंका


दिल्ली: नेपाल की राजधानी काठमांडू में बांग्लादेश का एक यात्री विमान क्रेश हो गया l विमान दुर्घटना में दर्जनों यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है l 

काठमांडू  के त्रिभुवन हवाई अड्डा परिसर स्थित फुटबाल मैदान में बांगला देश  की प्राइवेट हवाई सेवा कम्पनी यूएस बांगला का विमान क्रेश हो गया l उस समय विमान में कुल 71 लोग सवार थे l जिसमें 67 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य बताए गए हैं l 

नेपाली अधिकारियों के अनुसार 17 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है l मौके पर रेस्क्यू जारी है विमान के क्रेश होने  के सम्बन्ध में पुलिस जानकारी जुटा रही है l  

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes