सेंसेक्स ने मारी ऊंची छलांग, निफ्टी की भी बल्ले


दिल्ली: ग्लोबल मार्केट  से आ रहे अच्छे रुझानों का भारत के शेयर मार्किट में ख़ासा असर देखने को मिला l सेंसेक्स ने 611 अंक की ऊंची छलांग मारी जबकि निफ्टी भी 10400 से ऊपर घूम आया l 

सेंसेक्स और निफ्टी में ये एक दिनी करीब दो फीसदी की बढ़त है l सेंसेक्स ने 33962 का हाई बना कर निवेश से जुड़े लोगों को नया सन्देश दिया है l बाजार में चमक का असर बीसई के मिडकेप और स्मालकेप में पौने से एक फीसदी तक खरीद की बढ़त के रूप में सामने आया l     

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes