रेस 3 में रोहन शर्मा का किरदार निभाएँगे सलमान, ईद पर रिलीज होगी फिल्म


मुंबई: रेस 3 आने में अब सिर्फ तीन महीने बाकी हैं l रेस 3 में सलमान खान रोहन शर्मा का किरदार निभाएंगे l अनिल कपूर, जेक्लिन फर्नांडीज, बॉबी देवल, डेजी  शाह और शकीब सलीम भी सलमान संग फिल्म में विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएँगे l 

सलमान खान ने ट्विटर पर रेस 3 का 13 सेकिंड का वीडियो शेयर किया है जिसे हजारों लोगों ने देखा है l  सलमान ने बताया है कि ईद पर फिल्म रिलीज होगी l

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes