पेड़ से लटका मिला युवक, दो दिन से था लापता


संभल: रजपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव मिला है l युवक दो दिन से लापता था, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम  को भिजवाया है l 

रजपुरा थाना के गाँव जहानपुर के जंगल में पेड़ पर अंगोछे के फंदे से लटका करीब 25 साल के युवक का शव मिला है l पुलिस के अनुसार मृतक धनारी रहता था जहाँ से दो दिन से लापता था l सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है l 

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes