यूपी ख़बरें- टॉप 5
1. लालू यादव के खिलाफ चारा घोटाले के चौथे केस में आज हो सकता है फैसला,रांची की विशेष सीबीआई अदालत में लालू समेत 29 आरोपियों पर चल रहा है 3.13 करोड़ के घोटाले का केस l
2. यूपी के संभल पर सीबीआई की निगाह, फर्जी मार्कशीट बेचने वाले गिरोह से सीबीआई कर रही है पूछताछ, क़स्बा गवां में रहते हैं सरगना समेत तीन आरोपी, हजारों मार्कशीट बेचकर शिक्षा को बना दिया खिलबाड़, कस्बे से पहले भी पकडे जा चुके हैं तीन आरोपी, देहरादून में चल रही है सीबीआई की पूछताछ l
3. फाइनल में पहुँच कर.निदहास कप की दाबेदार बनी टीम इण्डिया, श्रीलंका में चल रही है निदहास त्रिकोणीय T-20 ट्रॉफी l
4.आचार्य प्रमोद कृष्णं के ट्वीट पर सोशल मीडिया पर मची रार, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आचार्य को कहा कुचार्य l
5.वीवीआइपी गोरखपुर और फूलपुर विजय पर अखिलेश यादव का ट्वीट, सहयोगी दलों के अलावा निर्वाचित सांसदों को दी बधाई, जीत को बताया एकता की जीत l
Post a Comment