महान वैज्ञानिक प्रोफ़ेसर स्टीफन हॉकिंग नहीं रहे, पीएम ने जताया दुःख


दिल्ली:  ब्लैक होल और बिग बैंग के महानज्ञाता विश्व के महान वैज्ञानिक प्रोफ़ेसर स्टीफन हॉकिंग का निधन हो गया l हॉकिंग के निधन से दुनियां ने एक महान वैज्ञानिक को खो दिया है l वे 76 वर्ष के थे तथा  एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस नामक लाइलाज बीमारी से पीड़ित थे l दिमाग को छोड़ उनका पूरा शरीर  पैरलाइज  था इसके  बाबजूद वे व्हील चेयर पर रहकर दुनियां को अपनी रिसर्च का अनमोल भण्डार देते रहे l 

ब्लैक होल और बिग बैंग थ्योरी उनकी रिसर्च की बेशकीमती कृति है जिसे दुनियां का विज्ञानं जगत याद रखेगा l 

महान वैज्ञानिक प्रोफ़ेसर स्टीफन हॉकिंग के निधन पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है l  


Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes