संभल: संभल के बबराला में सपा कार्यकर्ताओं ने बुआ भतीजा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव का जश्न मनाया l
गोरखपुर और फूलपुर में सपा की भारी बढ़त के बाद संभल के क़स्बा बबराला में चंदोसी रोड पर सपा कार्यकर्ताओं ने बुआ भतीजा जिंदाबाद, सामाजवादी पार्टी जिंदाबाद अखिलेश भैया और धर्मेन्द्र भैया जिंदाबाद के नारे लगाए l इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू खिला कर ख़ुशी मनाई l अमित यादव, ब्रजेश शर्मा, रुपेश यादव, लालू यादव ,लकी उस्मानी, रिंकू यादव, अंकुश गुप्ता, सोनू सागर,चमन कुरैशी,अरुण यादव,अज्जू कुरैशी एवं भूपेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे l
Post a Comment