दिल्ली: यूपी में सपा बसपा और बिहार में आरजेडी प्रत्याशी निर्णायक बढ़त की ओर बढ़ रहे हैं l लोकसभा उपचुनाव के ताजा रुझानों में सपा बसपा गठबंधन ने यूपी में भाजपा को तगड़ा झटका दिया है l पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी को जनता ने नकार दिया है l मुख्यमंत्री योगी की गोरखपुर सीट पर सपा 22000 वोट से आगे चल रही है, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद की फूलपुर सीट पर सपा 38000 से भी ज्यादा वोट से आगे है जो निर्णायक बढ़त समझी जा रही है l बिहार की अरनियां लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल बीजेपी से 39000 से भी ज्यादा वोट से आगे चल रही है l
गोरखपुर पर बीस साल से काबिज सीएम आदित्यनाथ योगी को गोरखपुर बचाना भी कठिन हो रहा है l अपने पक्ष में रुझान आने के बाद सपाइयों ने होली मनाई है l मायावती भी रुझानों से खुश हैं l उधर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने परिणामों की समीक्षा की बात कही है l यूपी में सपा बसपा गठबंधन ने जहाँ मोदी का विजय रथ रोक रखा है l रुझानों ने योगी और केशव मौर्य के काम पर जनता ने प्रश्न चिन्ह लगाया है l
गोरखपुर पर बीस साल से काबिज सीएम आदित्यनाथ योगी को गोरखपुर बचाना भी कठिन हो रहा है l अपने पक्ष में रुझान आने के बाद सपाइयों ने होली मनाई है l मायावती भी रुझानों से खुश हैं l उधर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने परिणामों की समीक्षा की बात कही है l यूपी में सपा बसपा गठबंधन ने जहाँ मोदी का विजय रथ रोक रखा है l रुझानों ने योगी और केशव मौर्य के काम पर जनता ने प्रश्न चिन्ह लगाया है l
भाजपा के लिए बिहार में भभुआ से खुशखबरी है जहाँ भाजपा के रिंकी रानी ने भभुआ विधानसभा जीत कर भाजपा की ये सीट बचा ली है लेकिन जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी ने भाजपा को हरा दिया है l
Post a Comment