ठुमके लगाती बार बाला आई तो दीवानजी ने दे दिया नोट !,एक्सक्लूसिव वीडियो देखें


संभल: होली के मेले में जब ठुमके लगाती हुई एक बार बाला एक सिपाही के पास आई तो सिपाही ने उसे नोट दे दिया ! 

कुडफतेह्गढ थाना के गाँव दियोराख़ास में होली के बाद हर साल की तरह इस बार भी ध्वजा मेला लगा था l जहां नौटंकी हो रही थी l थाना के पुलिसकर्मियों की मेले में ड्यूटी थी l ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही मंच पर कुर्सी डालकर बैठ गया बार बाला के डांस का आनंद लेने लगा l 

सिपाही को मंच पर देख फ़िल्मी गाने पर डांस करती बार बाला सिपाही के पास ठुमके लगाती आई l शौक़ीन मिजाज सिपाही से रहा न गया पहले बार बाला से सामने डांस करने का इशारा किया फिर जेब से नोट निकाल कर बार बाला को दे दिया l वर्दी में रायफल संग डांस देख रहा सिपाही भूल गया कि वह ड्यटी पर है और उस पर तमाम लोगों की नजर है l इस सीन को वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल में कैद किया और वीडियो वायरल कर दिया l   

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes