श्रीलंका में इमरजेंसी



दिल्ली: सांप्रदायिक संघर्ष से जूझ रहे पडोसी देश श्रीलंका में आज इमरजेंसी लगा दी गई है l सिंघली और मुस्लिमों के बीच संघर्ष की घटनाओं के बाद श्री लंका में आपातकाल लगा दिया गया है l

ख़बरों के मुताबिक केंडी में ट्रेफिक रेड लाइट पर करीब हफ्ते भर पहले एक बौद्ध युवक की मुस्लिमों द्वारा पिटाई के बाद केंडी और अमपारा में सांप्रदायिक हिंसा हुईं l

मुस्लिमों की दुकानें में आगजनी, धार्मिक स्थलों पर हमले और एक शव मिलने के बाद हालत के और बिगड़ने की आशंका में वहां की सरकार ने श्री लंका में दस दिन को आपातकाल लगा दिया गया है l उधर बंगलादेश और श्रीलंका से त्रिकोणीय सीरीज खेलने गई भारतीय क्रिकेट टीम भी इस समय कोलम्बो में है l हालाँकि कोलम्बो सामान्य है जबकि इस समय हिंसा ग्रस्त केंडी है l ख़बरों के अनुसार श्रीलंका सरकार ने भारतीय टीम की सुरक्षा बढ़ा दी है l 

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes