दिल्ली: मोबाइल की दुनिया में सबसे पहले एक से एक बड़े प्लान लाने वाले जियो पर अब और भी मजा आएगा l
Watch @ImRo45 lead young India in the clash of the subcontinent, starting 6th March. Catch all the 2018 Nidahas Trophy matches live exclusively on @OfficialJioTV. Download Now - https://t.co/00uRgZrlcv #NidahasTrophy2018 pic.twitter.com/BowDNhQ9Tr— Reliance Jio (@reliancejio) March 6, 2018
रोहित शर्मा की अगुवाई में श्रीलंका दौरे की त्रिकोणीय श्रंखला निधास ट्रॉफी का जियो प्रसारण करेगा l मैच का प्रसारण हिंदी और अंग्रेजी में दिखाया जाएगा l जियो ने ट्वीट कर क्रिकेट क्षेत्र में मैच के प्रसारण के सम्बन्ध में जानकारी शेयर करते हुए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली युवा टीम के प्रदर्शन का लुत्फ उठाने को कहा है l
Post a Comment