लखनऊ: प्रदेश सरकार ने आलू का समर्थन मूल्य तय कर दिया है l अब रोज-रोज की रेट की चिकचिक से आलू किसान बच जाएगा l प्रदेश की यूपी सरकार ने 549 रुपए प्रति क्विंटल आलू का समर्थन मूल्य तय कर दिया है l सरकार किसानों से इस आलू खरीदेगी l
किसानों से 549 रुपये क्विंटल आलू खरीदेगी सरकार pic.twitter.com/wD6Jxjx9EU— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 6, 2018
Post a Comment