लखनऊ: राजधानी में रेलवे स्टेशन के पास अश्लील हरकतें कर रेल यात्रियों को फंसा कर लूटने वाली सात सेक्स वर्कर पुलिस के हत्थे चढ़ी हैं l नाका पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है l
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चारबाग स्टेशन के पास यात्रियों को अश्लील हरकतें कर उन्हें फंसा कर लूटने वाली सात महिला सेक्स वर्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है l नाका पुलिस के अनुसार महिलाऐं उल्टी सीधी अश्लील हरकतें कर यात्रियों को फंसाती थीं फिर उन्धें धमकाकर लूट लेती थीं l शर्म के डर से बाहर के यात्री पुलिस में शिकायत किए बिना गंतव्य को चले जाते थे l नाका पुलिस ने इन लुटेरी महिलाओं की सुरागरसी और पतारसी कर सात के खिलाफ अश्लील हरकतें करने की धाराओं में कार्रवाई की है l यात्री को लूटने के दौरान कई सेक्स वर्कर पर देह व्यापार का भी आरोप है l
Post a Comment