दबंगई: मनमाने आवास न देने पर प्रधान के पिता की गोली मारकर हत्या


संभल: धनारी में आम तो क्या अब ख़ास आदमी भी सुरक्षित नहीं है, मनमानी न होने पर दबंग जनता के चुने हुए जन प्रतिनिधियों पर भी हमले से नहीं चूक रहे हैं l धनारी में प्रधान ने मनमाने आवास नहीं दिए तो दबंगों ने प्रधान के पिता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया l जिन्दा दबंगई की घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है l 

धनारी थाना के गाँव जड़बार में बीती रात मनमाने तरीके से प्रधानमंत्री आवास न देने पर दबंगों ने प्रधान के पिता की घर में घुस कर गोली मारकर हत्या कर दी l गाँव का प्रधान दबंगों की वजह से पहले से ही गाँव छोड़ कर बहजोई में रह रहा है l

आरोप है कि प्रधान के खानदान के ही कई लोग प्रधान मंत्री आवास योजना के पांच आवास प्रधान से मांग रहे थे l बताया जा रहा है कि प्रधान ने नियम विरुद्ध पांच आवास देने से मना करते हुए एक दो आवास देने को आरोपियों से कहा था, परन्तु आरोपी दबंगई कर रहे थे l बीती देर रात एक राय हो चार आरोपी प्रधान के घर में घुसे और प्रधान के वृद्ध पिता  को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया l

पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर तीन सगे भाइयों समेत चार के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है l धनारी के एसएचओ अता  मुहम्मद ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है l   

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes