संभल: गुन्नौर तहसील के उपनगर बबराला में साप्ताहिक बंदी बेअसर हो गई है l सहालग के पहले ही बंदी दिवस गुरूवार को आधे से अधिक बाज़ार खुल गया l आम दुकानदार की बात को अगर छोड़ भी दिया जाए लेकिन व्यापारी नेता और जनप्रतिनिधि भी बंदी का नियम तोड़ते नजर आए l
साप्ताहिक बंदी के दिन गुरूवार को आज क़स्बा बबराला में सरकारी बंदी बेअसर हो गई l सहालग शुरू होने के बाद करीब आधा बाज़ार खुला l व्यापारियों ने छुट्टी के दिन कर्मचारियों से जबरन काम कराया l
आम व्यापारियों की बात छोड़ दी जाए तो अलग कई व्यापारी नेताओं ने भी धड़ल्ले से दुकानें खोलीं, खुली यूपी ख़बरें के केमरे में दुकानें कैद हुईं l
रामलीला ग्राउंड, सर्राफा बाज़ार, बदायूं रोड चंदोसी रोड, राजघाट रोड आदि मुख्य बाज़ार में करीब आधी दुकानें तथा गली मौहल्लों में करीब-करीब सभी दुकानें खोल व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी को ठेंगा दिखा दिया l
शादियों का सीजन शुरू होने के बाद बंदी के पहले दिन तमाम बाज़ार खुलने के बाबजूद श्रम विभाग का कोई अधिकारी भी इधर नजर नहीं आया l
Post a Comment