पाठकों का धन्यवाद, सिर्फ ढाई महीने में आपने बनाया यूपी ख़बरें को पचास हजारी - संपादक की कलम से


 
                                                      सुनील कुमार माहेश्वरी 
                                                                (संपादक)
बबराला (संभल) :  यूपी ख़बरें का अपने सुधी पाठकों, मित्रों, शुभचिंतकों और जनता को धन्यवाद l आपके स्नेह ने हमें सिर्फ ढाई महीने के अल्पकाल में पचास हजार व्यू का असीम प्यार दिया है l जीहाँ हम स्पष्ट कर देते हैं इतने कम समय में पाठकों ने यूपी ख़बरें को पचास हजार पाठकों ने देखा है l ब्लॉग, वेवसाइट, ट्विटर,एमपॉवर, यू-ट्यूब तथा वाट्सएप जैसे प्लेटफार्म पर पाठकों ने यूपी ख़बरें को पढ़कर, लाइक और कमेन्ट कर हमारा हौसला बढ़ाया है l 


बेहद खुशी के इस मौके पर हम अपने पाठकों को बताना चाहते हैं कि  वेव पोर्टल के माध्यम जनता की आवाज को उठाने का फैसला लेना बेहद कठिन था l कस्बाई परिवेश में बढे पढ़े हम लोग करीब पच्चीस वर्ष तक विभिन्न मीडिया घरानों के नामी गिरामी ब्रांड्स के साथ पत्रकारिता के माध्यम से लोगों की दुःख तकलीफ को उठाते रहे l 



इस बीच कई अखबार और चेनल से भी जनता की आवाज को बुलंद करने की हमने कोशिश की सही प्लेटफोर्म पद एवं ट्रांसपोर्ट को पेट्रोलियम तथा कम्युनिकेशन को साधनों तक का इंतजाम करने को भी कई कम्पनियां तैयार नहीं थीं, मगर अधिकाँश सबसे पहले ख़बरें चाहते थे l 



प्रदेश से बाहर तथा यूपी वेस्ट के भी एक अखबार में काम किया कहीं नियम शर्त आढे आए कहीं मालिक इतने घाटे में थे कि हर महीने कर्मचारियों के आगे सेलरी संकट खड़ा होता था l 



चूंकि शौक पत्रकारिता का पाल रखा था नजदीक के रिश्तेदार ने न सिर्फ पोर्टल को तैयार किया बल्कि हर स्तर पर वे आज भी यूपी ख़बरें को सपोर्ट करते हैं l 



यूपी ख़बरें पोर्टल बनने के बाद हमारे कई साथियों ने पोर्टल को नोएडा दिल्ली से चलाने की राय भी पेश की l हालांकि उनकी  राय में कई वे सही तर्क थे जिसमें देहात में स्टाफ खासकर तकनीकी ज्ञान वाले लोगों की अनुपलब्धता, बिजली की कमी और इन्टरनेट की स्पीड तथा देहात में बाहर के लोग द्वारा काम करने को न आने जैसे तमाम कारण उन्होंने बताए l 



बाबजूद क्षेत्र की मिटटी में रहकर जनमानस के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का संकल्प ले 2 फरबरी को संभल के बबराला से हमने अपनी पहली खबर प्रकशित कर बबराला से यूपी  ख़बरें पोर्टल शुरू किया l



लोगों ने पोर्टल को विभिन्न प्लेटफॉर्म पर देखा, सराहा, कमेन्ट किए, सहयोग दिया और हर स्तर पर यूपी ख़बरें की बेहतरी को काम किया l मीडिया जगत के हमारे संभल जनपद के साथियों के अलावा मीडिया से जुड़े बड़े बड़े पदों पर आसीन प्रदेश और प्रदेश से बाहर कार्यरत हमारे बड़े भाई समान शुभचिंतकों  ने समय-समय पर मार्गदर्शन दे कर यूपी ख़बरें की तरक्की में अपूर्व योगदान दिया है l  



हालांकि इस दौरान कई लोगों ने हमारी आलोचना भी की है किसी ने पोर्टल को चूहा चुहिया भी कहा है l परन्तु आलोचना से हमें और आगे बड़ने की ताकत मिली और हम आलोचकों के भी आभारी हैं जिन्होंने हमें आगे बढ़ने का हौसला दिया l 



इसके अलावा व्यापारियों, किसानों सामाजिक कार्यकर्ताओं, विभिन्न यूनियनों, जनप्रतिनिधियों पुलिस और प्रशासनिक आधिकारियों ने भी समय समय पर सूचनाएं और सहयोग देकर यूपी ख़बरें की तरक्की में शानदार योगदान दिया है l जिसका पारिणाम है कि मात्र ढाई महीने के अल्पसमय में यूपी ख़बरें को लोगों ने पचास बार देखा है l  इस अवसर पर हम सभी पाठकों को अवगत करना चाहते हैं कि आपका ये अपना पोर्टल संभल के साथ ही प्रदेश, देश और देश से बाहर भी देखा जाता है l हमारी कामना है कि ख़बरों की संख्या और बेहतरी के लिए समय समय पर आप हमारा मार्गदर्शन करते रहें l  




यूपी ख़बरें को पोर्टल को तैयार कर हमें सौंपकर संचालन का अवसर देने वाले बदायूं के स्वतंत्र पत्रकार विशाल माहेश्वरी, बबराला के पत्रकार सुरेन्द्र यादव, स्वतंत्र पत्रकार प्रकाशवीर यादव, सहयोगी जीतपाल यादव तथा पत्रकार रिकू यादव समेत हम उन सभी पत्रकारों के भी आभारी हैं जिन्होंने पोर्टल सचालन में कदम से कदम मिला कर सहयोग किया है l तमाम उन सहयोगियों का नाम भी हम प्रकाशित करना चाहते थे जिन्होंने टेलीफोनिक सहयोग दिया है l जिन्होंने पोर्टल को पत्रकारिता का वर्तमान समय का सबसे अच्छा प्लेटफार्म कहा है l



पत्रकारिता के उच्चपदस्थ सहयोगियों के भी हम नाम प्रकाशित करना चाहते थे जो हर पल पर यूपी ख़बरें के साथ रहे हैं l हम उन सभी के नाम मात्र इस कारण नहीं छाप पा रहे हैं  जिससे उनकी नियोक्ता कम्पनी उनको कोई संकट न खड़ा कर दे l वैसे हमारे लिए वे सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने यूपी ख़बरें के संचालन में हमें किसी भी तरह से सहयोग दिया है l यहाँ हम अपने सबसे कम उम्र की तकनीकी मददगार अपने पुत्र की जिक्र भी जरूर करना चाहेंगे, चाहे यू-ट्यूब हो ट्विटर वीडियो, फोटोग्राफी या तकनीक का कोई काम मेरे पन्द्रह साल के पुत्र उत्कर्ष माहेश्वरी ने हर तकनीकी काम को न सिर्फ किया है बल्कि उसने वेव साइट की सजावट, डिजाइनिंग के काम को बिना कोई ट्रेनिंग हर बार बखूबी अंजाम दिया है l 



अवसर चूंकि खुशी का है और हम किसी को इस मौके पर नाराज नहीं कर सकते इस लिए बताना चाहते हैं कि हमारे छोटे पुत्र तन्मय माहेश्वरी भी कभी कभी तकनीकी मदद कर पोर्टल संचालन में सहयोग देते हैं l मगर ये उनके अपने मूड पर होता है l 


और हाँ चूहा चुहिया कहने वाले बड़े बंधुजी आपसे हमारा आग्रह है कि आप भी नाराज न हों देश के बहुसंख्यक समाज के प्रथम देव भगवान गणेश की चूहा सवारी है तथा चुहिया भगवान गणेश की सवारी की अर्धांगिनी l अर्धांगिनी बिना परिवार अधूरा है आपने हमारे पोर्टल को सीधे भगवान गणेश से जोड़ने का काम किया है l उन गणेश भगवान, जो रिद्धि सिद्धि के दायक हैं जिनकी कृपा को लोग तरसते हैं l रिद्धि सिद्धि के रास्ते पर पोर्टल को ले जाने का रास्ता बनाने वाले महानुभाव आपका भी धन्यवाद,खुशी का मौका है, हँसते रहिए ऐसे ही जैसे बुरा न मानें होली है l 


यूपी ख़बरें की अपार खुशी के इस अवसर पर यूपी ख़बरें की आज दीपावली है, होली है, ईद है, क्रिसमस है, हनुमान जन्मोत्सव है, प्रकाश पर्व है सभी शुभचिंतक बोलें है, ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ते रहिए यूपी ख़बरें आपका अपना वेव पोर्टल l ये ख़ास बुलेटिन आपको कैसा लगा अपनी राय अवश्य दें l 



इस मौके पर 30 अप्रैल तक यूपी ख़बरें बर्थडे, शादी की वर्षगाँठ, निजी और सरकारी संस्थान प्रतिष्ठान  का  

शुभकामना सन्देश निःशुल्क प्रकाशित करेगा l अपना कम्प्यूटराइजड डिजाइनशुदा शुभकामना सन्देश कम से कम तीन दिन पहले upkhabarien@gmail.com पर भेज कर यूपी खबरें की खुशी साझा कर हमें अनुग्रहीत करें l 


             



                                

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes