पुत्र समेत दो मासूमों का हत्यारा पंद्रह हजार का इनामी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, देखें वीडियो


संभल: बाप की जमीन को हथियाने को मासूम पुत्र और साडू के नाबालिग बेटे को  गोली मारकर मौत के घाट उतार कर भाइयों को फंसवाने वाले एक कलयुगी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफतार कर लिया l आरोपी पर पंद्रह हजार का इनाम घोषित है l 


रजपुरा  थाना के गाँव भीकमपुर जैनी में वर्ष 2017 में मुकेश के 14 साल के पुत्र तथा उसके साडू के पुत्र की संदेहास्पद परिस्थिति में गोली मारकर हत्या कर दी गई l पुलिस के अनुसार इस गाँव के मुकेश ने इस मामले में अपने तीन भाइयों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने भी तीनों को गिरफ्तार कर लिया l 

बाद में पुलिस ने 169 की रिपोर्ट देकर तीनों की रिहाई कराई तथा मुकेश को हत्या का आरोपी मान कुर्की के बाद इनाम आदि की औपचारिकता की l पुलिस रिकार्ड में हत्या के इस मामले में उस पर पंद्रह हजार का इनाम था, पुलिस रिकार्ड में वह फरार था तथा पुलिस और क्राइम ब्रांच से आंखमिचौली कर रहा था l




रजपुरा एसओ राजकुमार सिंह ने बताया कि जैतोरामढ़ी के पास से पुलिस दल ने मुठभेड़ के बाद पंद्रह हजार के इनामी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया, उसके पास से एक तमंचा और पांच कारतूस बरामद होने का पुलिस का दाबा है l 

एसओ ने बताया कि मुकेश शातिर है वह पिता से सारी जमीन मांगता था लेकिन उसके पिता सभी भाइयों को बराबर हिस्सा देना चाहते थे l शातिर दिमाग मुकेश ने अपने पुत्र और साडू के पुत्र की हत्या कर भाइयों को नामजद कर दिया l 

उसकी मंशा थी कि भाइयों के जेल जाने के बाद जमीन पर उसका कब्ज़ा हो जाएगा l परन्तु हकीकत सामने आ गई और नामजदों की रिहाई के बाद पुलिस दल ने डबल मर्डर के आरोपी  को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया l  

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes