दिल्ली: सीरिया की आग ने दुनियां में हलचल मचा दी है l अमेरिका ने सहयोगी देशों के साथ सीरिया पर मिसाइलें बरसाई हैं l अमेरिकी हमले के बाद विश्व पटल पर शान्ति को एक बार खतरा पैदा हो गया है l
अमेरिका ने सीरिया के दमिश्क और होम्स में मिसाइलें दागी हैं l सहयोगी फ़्रांस और ब्रिटेन के साथ अमेरिका ने सीरिया में मिसाइलें दागी हैं l आईएसआईएस, सीरियाई विद्रोही और कुर्द बल से घिरे सीरिया पर हमले के बाद रूस ने अमेरिका को युद्ध की चेतावनी दी है l
रूस की चेतावनी के बाद तीसरे विश्वयुद्ध को भी नजरंदाज करना कठिन होगा l रूस की चेतावनी के बाद दुनियां के देशों के दो गुटों में बंटने की संभावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता l इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि सीरिया पर हमले के अलावा कोई विकल्प नहीं था l
ताजा ख़बरों में बीबीसी ने सीरिया पर अमेरिकी हमले की जानकारी देते हुए तस्वीरें छापी हैं l

Post a Comment