फोटो लाइन: मुरादाबाद में पकड़े गए ठगों के गैंग के बारे में बताते पुलिस अधिकारी
मुरादाबाद: नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों को ठगने वाला गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है l पुलिस ने गैंग के नौ सदस्यों को भारी नकदी, दो कारों और और चौदह मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है l
नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों को ठगने की पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी l थाना मंझोला पुलिस ने जाल बिछाया जिसमें ठगी करने वाला गैंग फंस गया l गैंग के नौ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया l जिनके पास से 105150 रुपए की नकदी, दो कार, चौदह मोबाइल, छः फर्जी नियुक्तिपत्र, बारकोड के अलावा 32 फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस भी पुलिस ने बरामद किए हैं l
Post a Comment