संभल: धनारी थाना क्षेत्र में संदेहास्पद परिस्थिति में एक युवक की ट्रेन से काटकर मौत हो गई l
बरेली अलीगढ रेल लाइन पर भकरोली हाल्ट के पास ट्रेन से कटकर भकरोली के युवक की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई l बताया जा रहा है कि रात वह किसी समय किस तरह घर से पटरी तक आया तथा रात में गुजरने वाली किसी ट्रेन से कट गया l इस असमायिक मौत के पीछे तरह-तरह की चर्चाएँ हैं अलबत्ता कोई ख़ास कारण कोई नहीं बता रहा है l
Post a Comment