संभल में खनन के खेल में बाल-बाल बचे एसडीएम एसएचओ, ट्रक चालक ने की ट्रक से कुचलने की कोशिश, देखें वीडियो


   

संभल: संभल में  खनन के खेल में एसडीएम और एसएचओ बाल-बाल बच गए l रेत से भरे ट्रकों को रोकने के दौरान ट्रक चालक ने अधिकारीद्वय को ट्रक से कुचलने की कोशिश की l

                                      

अवैध खनन के रेत को ट्रक से ले जाने की सूचना के बाद एसडीएम दीपेन्द्र यादव तथा धनारी एसएचओ अता मोहम्मद धनारी थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे l इस बीच बबराला की और से आ रहे दो ट्रकों को अधिकारियों ने रुकने को हाथ दिया, ट्रक रोकने की जगह एक ट्रक के चालक ने अधिकारियों पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की l जैसे तैसे अधिकारियों ने जान बचाई तथा एक चालक समेत दो ट्रकों को पकड़ लिया लेकिन एक ट्रक चालक इस दौरान भाग जाने में कामयाब रहा l 

                                     

धनारी एसएचओ अता मौहम्मद ने बताया कि रसूलपुर थाना गुन्नौर के श्योराज और देवेन्द्र के रेत से भरे ट्रक आने की सूचना पर वे चेकिंग पर थे इस दौरान चालक ने ट्रक ऊपर चढाने की कोशिश की l 

                                     

प्रशासन और पुलिस अधिकारियों पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश से संभल में  खनन माफियाओं के हौसलों का अंदाजा लगाया जा सकता है, और तो और ट्रक पकड़े जाने के बाद थाने में श्योराज ने ट्रकों को छुड़ाने को  पैरबी शुरू कर दी है रेत को वैध बता वह एसएचओ से थाने में पैरबी कर रहा है l पुलिस जहां एक और उसे माफिया बता रही है वहीं श्योराज थाने में ट्रकों की  पैरबी कर रहा है l बाबजूद पुलिस की उसके खिलाफ तुरत कारवाई की हिम्मत भी नहीं हो रही है l 

                                    

अलबत्ता श्योराज खुद को निर्दोश बता रहा है परन्तु  बदायूं के कछला की रेत बता गैर रूट से ट्रक लाने का उसके पास संतोषजनक जबाब नहीं है इधर पुलिस का कहना है कि गुन्नौर के ईसंमपुर से अवैध रूप से खनन किया गया था l        
                                    

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes