बबराला में गंगा सप्तमी पर आज शाम को होगी महाआरती और रसियों का दंगल

सांकेतिक फोटो
संभल:प्रथ्वी पर गंगा अवतरण के  दिन गंगा सप्तमी पर बबराला गंगातट पर शाम को माँ गंगे की महाआरती और रसियों का दंगल होगा l 

गंगा सप्तमी के इस ख़ास मौके पर बबराला की पूर्व पंचायत अध्यक्ष लता कुमारी का परिवार और सहयोगी इस वर्ष भी परम्परगत तरीके से गंगा सप्तमी महोत्सव का आयोजन कर रहे है l गंगा सप्तमी के ख़ास मौके पर गंगा तट पर सुबह सुन्दर काण्ड एवं भजनों का शानदार संगम हुआ l 

पूर्व पंचायत अध्यक्ष के पुत्र इंजीनियर नवलेश कुमार ने बताया कि शाम को भंडारा, गंगा की महाआरती, फूलों की होली, झांकियां और आकर्षक रसियों का दंगल होगा  l संभल के एसएसपी रवि शंकर छवि, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सिंघल तथा गुन्नौर के एसडीएम दीपेन्द्र यादव एवं सीओ मौजूद रहेंगे l पूर्व पंचायत अध्यक्ष पुत्र ने गंगा सप्तमी महोत्सव में भारी संख्या में गंगा भक्तों से मौजूद रहने की अपील की है l            

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes