लखनऊ: प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत जानने को सीएम योगी आदित्यनाथ आज अचानक शाहजहाँपुर पहुँच गए l सीएम के औचक दौरे के बाद जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया l
सीएम ने रोजा और जलालाबाद मंडी में कृषकों से बातचीत कर गेहूं खरीद केन्द्रों पर परेशानी के सम्बन्ध में किसानों से पूछा l मुख्यमंत्री ने गन्ना क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा गन्ना खरीद के बारे में जानकारी ली l
उन्होंने गेहूं खरीद में किसान को कोई परेशानी न होने के अधिकारियों को साफ़-साफ़ निर्देश दिए l बताते चलें कि जिलों में विकास की स्थिति देखने के लिए मुख्यमंत्री ने औचक निरीक्षण की घोषणा की थी जिसके तहत वे सबसे पहले आज शाहजहांपुर पहुंचे l
Post a Comment