दिल्ली: मंगलवार को डीजल अठारह पैसा प्रति लीटर और मंहगा हो गया l 24 घंटे बाद की मंहगाई के बाद डीजल ने सोमवार के रेट का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया l
सोमवार को संभल में डीजल का रेट 66.02 से बढ़कर 66.20 तक पहुँच गया l पेट्रोल का रेट 76 रुपए प्रति लीटर रहा l
कमोडिटी बाज़ार में क्रूड आयल पर करीब 100 रुपए की बढ़त नजर आई l डीजल की आज की बढ़ी कीमतों ने सोमवार का भी रिकॉर्ड तोड़कर मंहगाई का नया रिकॉर्ड कायम किया है l

Post a Comment