ब्रेकिंग: रजपुरा में हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली



संभल: हर्ष फायरिंग पर प्रतिबन्ध के बाबजूद जिले में हर्ष फायरिंग जारी है l चढ़त के दौरान  खुशी में चलाई गई गोली युवक के पेट में जा धंसी l गंभीर युवक को  संभल के निजी  अस्पताल में भर्ती कराया गया है l 

मामला रजपुरा थाना के क़स्बा गवां का है l रजपुरा एसएचओ राज कुमार सिंह ने बताया कि गाँव इकोना से कस्बे में बारात आई थी जिसमें हो रही हर्ष फायरिंग से एक गोली युवक के पेट में जा धंसी l आनन-फानन परिवार वाले इलाज को उसे संभल ले गए जहां निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है l 

गोली लाइसेंसी असलहे से चली या नाजायज असलहा का हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल हुआ ये पुलिस को भी जानकारी नहीं है बकौल एसएचओ पुलिस को बाद में सूचना मिली है l परिवार वाले फिलहाल इलाज करा रहे हैं l  

  

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes