संभल: जिले में शायद ही कोई दिन ऐसा होता हो जब सड़क दुर्घटना न होती हो l रविवार को शादी में शामिल होने जाने की ख़ुशी तब गम में तब्दील हो गई जब रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार पिता की जान चली गई, जबकि उसका पुत्र भी घायल हुआ है l
बनियाठेर थाना क्षेत्र में एनएच पर सराय सिकंदर मोड़ के पास तेज रफ़्तार रोडवेज ने बाइक को टक्कर मार दी l बाइक सवार पिता की मौत हो गई जबकि दुर्घटना में पुत्र घायल हुआ है l दोनों बाइक से शादी में शामिल होने संभल जा रहे थे l दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच पर जाम लगा दिया l
Post a Comment