संभल: नखासा थाना क्षेत्र में बरामद बगैर सिर के दो शवों में से बच्चे का सिर भी आज मिल गया है l
नखासा थाना के गाँव चिमियावली में 18 मार्च को एक महिला और एक बच्चे के सिर कटे शव पुलिस ने बरामद किए थे l कई दिन बाद महिला का सिर मिल गया था परन्तु बच्चे का सिर नहीं मिला था l चिमियावली के जंगल में आज बच्चे का सर भी मिल गया है l
इस अज्ञात हत्याकांड के खुलासे को पुलिस टीम लगी हुई थी l बच्चे की खोपड़ी मिलने के बाद आज फोरेंसिक टीम ने भी मौके की जांच की है l अलबत्ता ये डबल मर्डर पहले से ही पुलिस को चुनौती बना हुआ है l
Post a Comment