स्वास्थ्य कैंप में कराया परीक्षण, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डीएसएम ने आयोजित किया कैंप



संभल: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य कैंप में किसी ने आँख,किसी ने दांत और किसी ने ब्लडप्रेशर का परीक्षण करा कर कैंप का लाभ उठाया l रजपुरा की डीएसएम सुगर ने इस मौके पर स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया l   



विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जनपद के रजपुरा स्थित डीएसएम सुगर ने नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया  l  जेपी अस्पताल, रजपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तथा बबराला के नीरज गौतम आदि की टीम ने इस मौके पर आँख, दांत तथा सामान्य परीक्षण का जिम्मा संभाला l 



मिल के कर्मचारियों तथा परिवारजनों ने इस मौके पर स्वास्थ्य परीक्षण  करा कर कैंप का लाभ उठाया l परीक्षण के अलावा दवा चश्मा एवं फिलिंग आदि का भी कैंप में इंतजाम किया गया  l इस मौके पर एक्सपर्टस ने स्वस्थ रहने का हुनर भी समझाया l 


सुगर मिल के महाप्रबंधक एमआर खान ने कैंप के आयोजन का मकसद बताया तथा आगंतुकों का आभार जताया l 

सुमोद यादव, इकबाल सिंह, विवेक यादव, कमल कौशिक, संजीव कुमार, अबुल हसन, उपेन्द्र दत्त, अमित अग्रवाल, दिनेश तिवारी, दिकपाल  सिंह, देवेन्द्र कुमार, संजय कुमार, अनेक पाल सिंह तथा निर्भय सिंह आदि मौजूद रहे l        
   

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes