अस्सी हजार के साथ लोअर भी लूट ले गए बदमाश, धनारी में एनएच पर बदमाशों का तांडव, देखें वीडियो


संभल: रुपए जेबर और लाइसेंसी असलहे लुटने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं लेकिन ताजा मामले में बदमाश  80000 रुपए की नकदी के साथ पहना हुआ लोअर भी लूट ले गए l धनारी थाना क्षेत्र में बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने आगरा मुरादाबाद एनएच पर लूट के साथ भुक्तभोगियों की बुरी तरह पिटाई कर जम कर तांडव मचाया l  

                                         

कस्बा धनारी एवं गाँव गौरीपुरा के दो युवक बाइक से गुन्नौर से लौट रहे रहे थे एक के पास 56000 तथा दूसरे के पास 23000 से अधिक रुपए और मोबाइल थे l धनारी थाना क्षेत्र में आगरा मुरादाबाद एनएच पर मंझोला  मंदिर और उधरनपुर पुल के बीच दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली l एक को खींच कर सड़क  के नीचे ले गए, बदमाशों ने बुरी तरह मारपीट करते हुए दोनों से 80000 रुपए दो मोबाइल और उसका पहना हुआ लोअर भी उतरवा कर लूट लिया l 

धनारी थाना से सिर्फ करीब दो किलोमीटर दूर हुए बमाशों के तांडव की सूचना से भी इन्कार कर पुलिस मामले को दबाने में लगी हुई है l एसएचओ अतामोहम्मद ने घटना की खबर होने से इंकार किया है l 

सूत्रों की मानें तो भुक्तभोगी जुआरियों से सम्बंधित हैं उन्हें पुलिस की उल्टी कारवाई का डर सता रहा है अलबत्ता लोगों के समझाने बुझाने के बाद उन्होंने पुलिस को आज सूचना दी है परन्तु थाना पुलिस मामले को दबाने में लगी हुई है l    

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes